Adsense

Friday 20 April 2018

Hot Recipe Alert - Garlic Thecha - लहसुन ठेचा

लहसुन ठेचा (सूखी चटनी) खाने मे बहुत ही स्वादिष्ट होता है और क्योंकि यह बहुत ही जल्दी बनकर तैयार हो जाता है तो यदि घर मे सौंठ या चटनी नहीं है तो यह ठेचा उनकी कमी पूरी करता है।

मेरी माँ जब भी यह बनाती उस दिन तो हम बच्चे जल्दी से जल्दी खाना तैयार होने का इंतजार करते थे और कहते अम्मा सबसे पहले हमे रोटी देना। माँ के लिए तो सब बच्चे बराबर होते है वह सबकी थाली एक साथ देती। तवे पर ही पांच रोटी एक के नीचे एक करके सेक लेती फिर चूल्हे पर एक एक सेक कर सबकी थाली तैयार कर देती।

सच समय वह नहीं रहा, लेकिन माँ के हाथ की बनी हर चीज का स्वाद आज भी है । लहसुन ठेचा मेरी "अम्मा की रसोई" का एक थोड़ा तीखा वाला जोहर है।

सामग्री -
  • 100 ग्राम हरी मिर्च
  • दो बड़े लहसुन 
  • 1 टी स्पून राई 
  • 1 टी स्पून करी पत्ते का सूखा पाउडर 
  • आठ से दस पत्तिया (करी पत्ते की)
  • नमक स्वाद के अनुसार 
  • 2 टी स्पून तेल


विधि -
1) हरी मिर्च को धोकर डंडी हटा दे और अच्छे से पोछ ले जरा भी पानी नही रहना चाहिए
। दोनो लहसुन को छील ले 







2) अब लहसुन और मिर्च को एक साथ थोड़ा मोटा कूट ले, मिक्सी मे नही करना है क्योंकि हमे पेस्ट नही चाहिए।





3) कढ़ाई गरम करे और उसमें दो चम्मच तेल डाले। गरम तेल मे राई दाना, करी पत्ता व करी पत्ते का पाउडर और नमक डालकर भून ले




4) इसमें कुटे हुए लहसुन - हरी मिर्च को डालकर मध्य आंच पर एक मिनट तक भून ले, इसको ढ़कना नही है।




लहसुन ठेचा तैयार है।



टिप्स -

  • इसे आप एक हफ्ते तक रखकर खा सकते है। 
  • पानी जरा भी इस्तेमाल नही करना है। 
  • यदि आप थोड़ा खट्टा खाना पसंद करते है तो खाते समय कुछ बूंदे नींबू की डालकर खा सकते है। 
  • इसे फ्रिज मे ढक कर रखे।
  • तीखा कम खाते है तो मिर्च की मात्रा कम कर सकते है।

Saturday 7 April 2018

Summer Special - How to make refreshing Aam Panna - आम पन्ना

ये ऐसा ठंडा ठंडा - कूल कूल पेय है जिसे पी कर आप अवश्य ही आम के मौसम को याद करेंगे। मेरे बच्चों को आम पन्ना बहुत पसंद है, पूरी गर्मी मैं इसे अवश्य बनाती हूँ । यदि आप दोपहर को घर से बाहर जा रहे हैं तो इसे अवश्य पी कर निकले, ये आपको लू (गरम हवा) से होने वाले नुकसान से बचाएगा और स्वास्थ्य की दृष्टि से भी यह बहुत उत्तम पेय है।


सामग्री -
  • आधा किलो कच्चा आम (हरा खट्टा) 
  • दो सौ ग्राम गुड़ 
  • एक चम्मच जीरा 
  • चुटकी भर हींग 
  • आधा टी स्पून पुदीना पाउडर या ताजा पिसा एक टी स्पून पुदीना पेस्ट 
  • एक टी स्पून काला नमक
  • आधा टी स्पून सफेद नमक 
  • आधा टी स्पून काली मिर्च पाउडर

विधि -
1) आम को अच्छे से धोकर छील ले 


2) कुकर मे एक गिलास पानी डालकर उसमे आम को उबाल ले।

3) ठंडा होने पर आम को हाथ से दबाकर गूदा निकाल ले





4) उबाले हुए आम के पानी को इसी मे मिला ले इसके साथ साथ इसमें आधा लीटर ठंडा पानी और मिला लें।



5) गुड़ मे एक कटोरी पानी डालकर गरम कर लें जिससे गुड़ की डली न रहे, गुड़ को छानकर आम के घोल मे मिला दे।





6) जीरा व हींग को हल्का भून कर पीस ले और इसे भी घोल मे मिला लेंअब दोनो नमक, पुदीना, काली मिर्च डालकर चला ले और चम्मच से चखकर देखे यदि नमक व मीठा कम लगे तो आप अपने स्वाद के अनुसार और डाल सकते हैं। 




7) इसे आप फ्रिज मे ठंडा होने रख दें। आप इसे खाने के साथ या चाहें तो सिर्फ खाली भी पी सकते हैं। ये ठंडा ठंडा कूल कूल पेय पीकर बड़ा ही आनंद आता है। मन खुश हो जाता है।




टिप्स -  इसे चार पांच दिन के लिए बनाकर फ्रिज मे रख सकते हैं। यदि आपको गुड़ पसंद नही है तो चीनी का भी बना सकते हैं और अपने स्वाद के अनुसार मसालो की मात्रा कम ज्यादा कर सकते हैं।