Adsense

Saturday 23 March 2019

Meethe Tamatar for Lunch - Recipe - टमाटर की मीठी सब्जी

अब तो सब्जियां पूरा साल मिलती है लेकिन सब्जी को सीजन के हिसाब से खाया जाए तो उसका स्वाद अलग ही होता है वैसे टमाटर तो ठंडी के मौसम मे बहुत आता है| यदि आपका मन कुछ हट कर बनाने का है तो एक बार अवश्य बना कर खाए बहुत ही स्वादिष्ट लगते है मेरी माँ हर मंगलवार के दिन ये अवश्य बनाती थी क्योंकि मेरे पापा मंगलवार का व्रत रखते थे |



सामग्री -
  • आधा किलो टमाटर
  • 2  टी स्पून शुद्ध घी
  • 3  टेबल स्पून चीनी या गुड 
  • नमक स्वाद के अनुसार
  • गरम मसाला पाउडर
  • चुटकी भर हींग 
  • जीरा 
  • हल्दी 
  • सूखा धनियां पाउडर
  • लाल मिर्च पाउडर
  • एक बारीक कटी हरी मिर्च 
  • थोड़ा सा बारीक कटा हरा धनियां


विधि -
1) टमाटरों को अच्छे से धो कर उबाल ले (over boil)  



2) टमाटर निकल कर ठंडा कर ले पानी फेकना नही है बाद मे टमाटर की सब्जी मे इसी पानी को डालना है |

3) ठंडा होने पर टमाटर के छिलके निकाल कर अलग बर्तन मे रख ले और इन छिलकों को पीस ले | टमाटर के गूदे को ज्यादा मोटा भी नही रखना है ठीक ठीक रहे |


4) बर्तन को गरम करे और उसमे घी डाले गरम होने पर हींग,जीरा, धनिया पाउडर, हल्दी, लाल मिर्च व हरी मिर्च डालकर भून ले | 

5) अब आप इसमें मीसे हुए टमाटर व पीसे हुए टमाटर के छिलके इसमे डाल दे व एक कटोरी पानी डाल दे नमक व चीनी डाल कर पकाए ध्यान रहे पानी ज्यादा न रहे जैसे सभी लोग रशे की सब्जी बनाते है उतना ही रहना चाहिए 

6) अच्छे से पक जाने पर गरम मसाला पाउडर व हरी धनियां डालकर सर्व करे इसे आप रोटी, पूरी, पराठा, चीले किसी के भी साथ खा सकते है वैसे बेसन के पराठे के साथ बहुत ही स्वादिष्ट लगता है |


टिप्स - मै कोई भी चीज़ व्यर्थ नही करती इसलिए टमाटर के छिलकों को भी पीस लेती हूँ कुछ लोग व्रत मे नमक नही खाते है तब भी आप इसे बगैर नमक के भी बना सकते है इसे आप सब्जी की तरह खाए क्योकि ये एक सब्जी है मै कोशिश करती हूँ कि चीनी की जगह गुड़ का बनाउ 
स्वाद एक सा होता है चाहे आप गुड़ का बनाए या चीनी का, मै स्वास्थ्य की द्रष्टि से गुड़ डालना ज्यादा पसंद करती हूँ आप इस सब्जी को गरम भी खा सकते है व फ्रिज की रखी ठंडी भी ये दोनों तरह से अच्छी लगती है 

Saturday 16 March 2019

Homemade Paneer Naan Recipe - पनीर नान

पनीर नान नाम सुनते ही बच्चों को भूख लगने लगती है अब रोज रोज बाहर से खाना मगाना भी ठीक नही, बच्चो के स्वास्थ्य का भी पूरा ध्यान रखना पड़ता है क्यो न आप स्वयं घर मे बनाऐ सच बहुत जल्दी व शुद्ध चीज घर पर ही बना सकते है ज्यादा सामान भी नही चाहिए तो चलिए बनाते है पनीर नान |



सामग्री -
  • 500  ग्राम मैदा 
  • 200  ग्राम पनीर 
  • 100  ग्राम दही या छाछ 
  • 1 टी स्पून नमक 
  • 1/2  टी स्पून पिसी चीनी 
  • 1/2  कटोरी बारी कटा हरा धनिया 
  • 1/2  टी स्पून तेल 
  • आवश्यकता अनुसार मक्खन




विधि -
1) रोटी बनाने के लिए मैदा को छान ले |
2) अब इसमे आधा टी स्पून नमक व आधा टी स्पून चीनी मिला कर दही के साथ आटा बाधा ले और पांच घंटे के लिए इसे ढककर किसी गरम स्थान पर रख दे इससे आटे में खमीर उठ जाएगा, पांच घंटे बाद आटे को मसल कर चिकना कर ले यदि हाथ मे चिपके तो |




 3) थोड़ा सा तेल हाथ पर लगा कर डो तैयार कर ले |


4) पनीर कद्दूकस कर ले इसमें दो चुटकी नमक व बारीक कटा धनिया मिला |




5) तैयार किए डो से लोईया बनाकर थोडा बेल ले अब इसमे पनीर के मसाले को भरकर हल्के हाथ से बीच से  नान को बेलते हुए कोने बेलना शुरू करे पूरा बिल जाने पर नान के उपर हल्का सा पानी लगा दे |






6) अब नान को हाथ मे लेकर पानी लगी साइड को गरम किए तवे पर डाले इससे नान तवे पर चिपक जाएगी तवे वाले भाग के सिकने पर तवे को गैस पर उल्टा करके नान के उपर वाले भाग को सेक ले |






पनीर नान तैयार है इसे आप मक्खन लगा कर पनीर की सब्जी, मिक्स वेजीटेबल किसी के भी साथ खा व खिला सकते है |



टिप्स - मैने घर मे ही पनीर निकाला है इसलिए नान के डो मे मैने पनीर के पानी का भी इस्तेमाल किया है और घर के बने सफेद मक्खन का,आप कभी भी पनीर के पानी को फेके नही ये छाछ, आटे का डो तैयार करने किसी मे भी काम आ सकता है |

Keep cooking,
Amma Ki Rasoi

Saturday 9 March 2019

Make Lemon Pickle at Home (Recipe) - नीबू का खट्टा अचार

नीबू का नाम लेते ही मुहं मे पानी आ जाता है यदि खाने को स्वादिष्ट बनाना हो बस नीबू का रस है नीबू तो गुणों की खान है ये तो सभी जानते है कि नीबू को सभी बडे़ स्वाद के साथ चटकारे लेकर खाते है कभी छोटे बच्चों को नीबू खिलाए तो देखिए कैसे स्वाद आते ही अपनी मुंडी हिलाने लगते है नीबू को आप कई तरह से स्तेमाल कर सकते है - नीबू पानी, सब्जी व दाल मे डालकर, चाट मे, दूध मे डालकर पनीर बनाने मे और भी अपने स्वाद के अनुसार खा सकते है सर्दी के मौसम मे नीबू बहुत अच्छा आता है सभी लोग अचार खाना पसंद करते है 

आज मैने नीबू का खट्टा अचार बनाया है आईए देखते है ये अचार कैसे बनाते है |

सामग्री -
  • एक किलो नीबू
  • पचास ग्राम काला नमक
  • पचास ग्राम सादा नमक ( जो रोज स्तेमाल करते है)
  • तीस ग्राम दरदरी कुटी काली मिर्च




विधि -
1) नीबूओ को अच्छे से धोकर पोछ ले और एक घंटे के लिए तेज धूप मे रख दे, ध्यान रहे कोई भी नीबू दागी व हरा न हो |
2) अब स्वछता के साथ एक नीबू को चार या आठ टुकडों मे काट ले हो सके तो कांच का बडा़ बर्तन ले उसी मे ही नीबूओ को काटे |  

3) सारे नीबू काट लेने पर दोनों नमक व दरदरी कुटी काली मिर्च नीबूओ पर डालें और किसी साफ चमचें से मिलाए | 


4) अब इन नीबूओ को ढक कर धूप मे रख दे आपको एक सप्ताह तक धूप मे रखना है और रोज ही मिलाना है आप देखेंगे नीबू के छिलके गले हुए महसूस होंगे और नीबू व नमक के कारण काफी रस दिखाई देगा।


5) अच्छे से खाने लायक अचार दस से पंद्रह दिन मे तैयार हो जाता है |


टिप्स - ये अचार जितना पुराना होगा उतना ही पेट के लिए अच्छा होगा इसे आप पूरी, चावल खिचड़ी यहां तक की ऱूखा भी खा सकते है ये हाजमा ठीक रखने वाला अचार है एक बार अवश्य बना कर खाए |

Saturday 2 March 2019

Easy to make Namkeen at Home - झटपट नमकीन

नमकीन हर किसी को पसंद होती है लेकिन तेल की अधिकता के कारण सोच सोच कर खाना पड़ता है 
बाजार से लाऐ है तो तेल वाली होगी, कम खाओ नुकसान करेगी पता नही कैसा तेल होगा, और घर मे बनाओ तो बहुत समय लगता है। लेकिन मैंने झटपट नमकीन बनाई, आप भी बनाऐ और त्योहारों की रौनक बढाएं।


सामग्री -
  • सौ ग्राम मूंगफली (कच्ची)
  • ढाई सौ ग्राम पोहा (थोड़ा मोटे वाला)
  • सौ ग्राम भुने चने
  • दो सौ ग्राम नमक
  • एक चम्मच काली मिर्च पाउडर
  • आधी चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • एक चम्मच राई
  • पांच से छ: चम्मच शुद्ध घी
  • दस से बारह करी पत्ते ताजे या सूखे कोई भी चलेगा



विधि -
  1. नमक को कढ़ाई मे डालकर ढक दे जब खूब गरम हो जाए तो ढक्कन हटाकर दो मुट्ठी पोहा डालकर भून ले।
  2. गैस को फुल रखे और जब पोहा फूलने व भुनने लगे तो गैस हल्की करके थोडा़ भूने, फिर एक बडे़ बर्तन मे छन्नी रखकर छान ले। इससे पोहा छन्नी मे रह जाएगा और नमक थाली मे आ जाएगा।
  3. अब आप इसी नमक को कढ़ाई मे फिरसे डालकर बचा पोहा भी भून ले और फिर मूगफली को भी ऐसे ही भूनें।
  4. भुने चनो को भी सादा ही हल्का भून ले और उसे भी अलग थाली मे निकाल लें।
  5. अब खाली कढ़ाई को गैस पर गरम करे, उसमे पाँच चम्मच शुद्ध घी डालकर गरम होने दें, इसमे अब राई दाना, काली मिर्च पाउडर, लाल मिर्च पाउडर व करी पत्ते को हाथ से चूरा करके डाले और हल्का सा भून ले।  फिर इसमे भुना पोहा, मूंगफली, चने डालकर अच्छे से मिलाए बस झटपट नमकीन तैयार है।

टिप्स -
  1. जो नमक आपने भूनने के लिए इस्तेमाल किया है उसे फेके नहीं आगे भी बार बार भूनने मे इस्तेमाल कर सकते है,  फिर किसी बन्द (air tight) डब्बे में रख ले।
  2. नमकीन तैयार हो जाने पर इसमे नमक नही मिलाना है क्योंकि नमक मे भूनने के कारण ये हलके नमक वाली हो जाती है।
  3. चाहे तो पानी पूरी का मसाला मिला सकते है और तीखा भी अपने स्वाद के अनुसार कम ज्यादा कर सकते है।
  4. इस नमकीन को बनाए और बिना किसी टेंशन के जी भर कर खाए।