Adsense

Monday 22 January 2018

Winter Special Recipe - Healthy Drumstick Soup - सहजन का सूप

सहजन एक ऐसी सब्जी जिसमें भरपूर मात्रा मे कैल्शियम,आयरन होता है।इसकी सब्जी बनाकर, साभर मे डालकर भी खाते है यदि आपने कभी सूप नही पिया है तो ये सूप बनाकर एक बार अवश्य पिएँ,सच मानिये यदि एक बार बच्चों ने ये सूप पी लिया तो रोज ही इसकी फरमाईश करेंगे, ये सूप बनाना बहुत ही आसान है और बहुत ही फायदे मंद और स्वादिष्ट भी। इसमे दूध से ज्यादा कैल्शियम होता है , बच्चों को शाम के समय दूध न देकर सूप दे, बगैर घी तेल का बना है, ये सूप हड्डियों व दिमाग के लिए बहुत अच्छा है, इसमे फायदे के अलावा कुछ नही है!



सामग्री -
  • 200 ग्राम सहजन की फली 
  • एक नींबू 
  • 1 टी स्पून काला नमक 
  • स्वाद के अनुसार सादा (रोज मे जो आप खाते है) नमक
  • 1 टी स्पून काली मिर्च का पाउडर 
  • 2 टी स्पून सोया सोस 
  • 3,4 कली लहसुन की कद्दूकस की हुई



विधि -

1) सहजन की फली को अच्छे से धोकर साफ कर उसके उप्पर का हरा भाग थोड़ा थोड़ा छील ले और एक फली के पांच छः टुकड़े करके एक गिलास पानी व एक चम्मच नमक डालकर कुकर मे डाले, एक सीटी आने पर गैस सिम करके तीन मिनट तक रहने दे




2) अब गैस बंद कर दे ठंडा होने पर बड़े बर्तन मे पलट दे पानी फेंकना नही है 




3) आप सहजन के टुकड़ों को अलग निकाल कर चमचे से मीस ले इसमें थोड़ा पानी डाले जितना भी सूप का पानी है वह पहले पानी मे डाल ले और बचे हुए ऱेशो मे फिर से पानी डालें, इस तरह आपको एक लीटर पानी के द्वारा सारा फलियो का सत निकाल लेना है याद रहे रेशे (सहजन की फली की रस निकली डंड़ी) एक भी पानी मे न रहे  







4) अब आप इसे गैस पर तेज आंच पर पकाऐ उबाल आने पर इसमें स्वाद के अनुसार नमक,काली मिर्च व कद्दूकस की लहसुन डालें और गैस सिम करके दस मिनट तक पकाएँ


5) पकने पर चख कर देख ले नमक ठीक है कि नही

6) अब नीबू का रस व सोया सोस डालकर गरम गरम पिएँ। अगर एक बार शाम को ये पी लिया तो आप अवश्य ही शाम की चाय पीना भूल जाएंगे लेकिन सूप पीना नही



टिप्स - अपने स्वाद के अनुसार नींबू,नमक व मिर्च की मात्रा कम,ज्यादा कर सकते है। 

Pictures by: meandmysuitcase.com

Sunday 14 January 2018

Winter Special - Aloo Matar Parantha - आलू मटर के स्वादिष्ट पराठे

ठंडी का मौसम आते ही बाज़ार में हरी सब्जियों की बहार आ जाती है, कुछ पत्ते वाली सब्जियों को आटे मे मल कर पराठे व रोटी बना कर खा सकते हैं जिसका स्वाद कुछ ज्यादा ही बढ़ जाता है। आज आप आलू मटर के पराठे बनाकर उसके स्वाद का अवश्य आनंद लीजिएगा।
  
सामग्री -
  • आठ से दस आलू मध्यम आकार के
  • 250 ग्राम हरी मटर के दाने
  • दो चम्मच कद्दूकस किया अदरक 
  • पांच हरी मिर्च बारीक कटी 
  • बारीक कटा हरा धनिया
  • एक चम्मच गरम मसाला 
  • दो चम्मच धनिया पाउडर 
  • एक चम्मच लाल मिर्च पाउडर 
  • नमक स्वाद के अनुसार 
  • दो चुटकी हींग 
  • दो चम्मच तेल





विधि -
1) आलू को उबाल कर कद्दूकस कर ले

2) मटर के दानो को एक चम्मच नमक डालकर हल्का उबाल कर मीस ले
कढ़ाई मे दो चम्मच तेल डालकर गरम करे

3) तेल गरम होने पर हींग डालकर भून ले 

4) अब कटी हरी मिर्च, लाल मिर्च पाउडर, अदरक डालकर भून ले ।





5) मीसे हुए मटर के दाने डालकर थोड़ा भून ले




6) कद्दूकस किए आलू डाले और भूने ।



7) उसमें धनिया पाउडर, गरम मसाला डाले और अंत मे नमक, कटा हरा धनिया डालकर और अच्छे से भूनले। 





8) जब आलू के भुनने की खुशबू आने लगे तब दूसरे बर्तन मे ठंडा कर ले ।

9) अब आटे की लोई बनाकर बेल ले और आवश्यकता के अनुसार मसाला भर कर परांठा सेक ले ।








10) गरम गरम परांठे बहुत ही स्वादिष्ट लगते है इन परांठो को आप अचार, दही, घर के बने मक्खन, देसी घी किसी के भी साथ खाइऐ बहुत ही स्वादिष्ट लगते है और साथ मे कड़क चाय हो तो कहना ही क्या। जब आप बनाकर खाएँगे तभी इसके स्वाद को जानेंगे।

टिप्स - आप मिर्च की मात्रा अपने अनुसार रख सकते हैं, मटर को ज्यादा पानी डालकर न उबाले

Saturday 6 January 2018

Winter Special - Kadak Besan Aloo Pakori - कड़क बेसन आलू की पकोड़ी

पकोड़ी तो सभी बड़े स्वाद से खाते हैं... आपने बैगन, आलू, प्याज कई तरह की पकोड़ी अवश्य खाई होंगी, बहरहाल "कड़क बेसन आलू पकोड़ी" की बात करते हैं। एक बार इस पकोड़ी को अवश्य बना कर खाए। एक बार खाएंगे तो दूसरी बार अवश्य बनाएंगे ।

सामग्री -
  • एक कटोरी थोड़ा मोटा पिसा बेसन
  • एक कटोरी बारीक कटे आलू 
  • दो चम्मच कटा हरा धनिया 
  • एक चम्मच कद्दूकस किया अदरक 
  • दो चम्मच कटी हरी मिर्च 
  • आधा चम्मच लाल मिर्च पाउडर 
  • दो चम्मच सूखा साबुत धनिया
  • नमक स्वाद के अनुसार 
  • पानी 
  • तलने के लिए तेल

विधि -
1) बेसन को थोड़े बड़े (medium size) बर्तन में डाल ले
 


2) उसमे अब नमक, हरी मिर्च, लाल मिर्च, अदरक, हरा धनिया, दरदरा किया धनिया, नमक डालें। [साबुत धनिए को हाथ से मलकर या पत्थर से दरदरा कर ले (बारीक नही करना है)]







3) अब कटे आलू डालकर बिना पानी डालें मिलाऐ, फिर पानी छीटे देकर डालना है, इसमें बेसन पूरी तरह से आलू पर नही लिपटता है।




4) अब हाथ से थोड़ा थोड़ा उठाकर गरम तेल मे तल ले। इसे मध्यम आंच पर तलना है हल्की ब्राउन होने पर निकाल ले।



गरम गरम तीखी धनिऐ की चटनी व सोस से खाए।

टिप्स - इस पकोड़ी को दस दिन तक रखकर खा सकते है ये जल्दी खराब नही होती ।

Tuesday 2 January 2018

Winter Special Recipe - How to make Samosa at home - घर पर बनाएे स्वादिष्ट समोसे

समोसा एक ऐसा नाश्ता है जिसे सभी लोग खाना पसंद करते हैं, यदि ये घर मे बनाएँ जाए तो इसका आनंद ही अलग है।

सामग्री -
  • 500 ग्राम मैेदा 
  • आधा चम्मच नमक 
  • चार चम्मच घी आटे मे डालने के लिए 
  • पानी
  • 500 ग्राम आलू 
  • 200 ग्राम मटर 
  • पांच हरी मिर्च बारीक कटी 
  • दो चम्मच बारीक कटा अदरक 
  • एक कटोरी कटा हरा धनिया 
  • नमक स्वाद के अनुसार 
  • आधा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • एक चम्मच गरम मसाला पाउडर 
  • दो चम्मच सूखा धनिया पाउडर 
  • दो चम्मच साबुत सूखा धनिया 
  • दस दाने काली मिर्च (मोटी कूटी हुई) 
  • दो चम्मच चाट मसाला पाउडर 
            या 
  • एक नींबू का रस 
  • तलने के लिए तेल 




विधि -
1) मैदे मे घी व नमक डालकर पानी की सहायता से आटा गूंथ ले और आधा घंटे के लिए ढ़क कर रख दे, आलू को अच्छे से छीलकर धो ले और बारीक काट ले, मटर के दानो को कुकर में हल्का गला ले।

2) कढ़ाई मे पांच चम्मच तेल डालकर गरम करे और फिर कढ़ाई मे कटी हरी मिर्च, कटा अदरक डालकर भून ले।




3) एक एक करके सभी मसाले तेल मे डालकर भून ले, मटर के दाने डाले और भूल ले।





4) कटे आलू व नमक डालकर अच्छे से चलाएँ और ढक्कर पकने दे, जब आलू गल जाए, तब चांट मसाला व कटा हरा धनिया डाले और ठंडा होने दे।








5) अब मैदे को रोटी जितना बड़ा व पतला बेल ले और फिर चाकू की सहायता से उसे बीच से सीधा काट दे।




6) अब एक रोटी के हिस्से को उठाकर सीधे कटे भाग पर हल्का सा पानी लगाकर एक कौने को दूसरे कौने से चिपका दे, खुले भाग मे तैयार मसाले को चम्मच की मदद से उसमे भरे और खुले भाग मे हल्का पानी लगाकर उसे भी बंद कर दे।






 7) अब कढ़ाई मे तेल गरम करे और हल्की आंच पर ब्राउन होने तक समोसो को तले।




8) धनिऐ की तीखी चटनी व इमली की मीठी सौठ के साथ खाए। 


साथ मे गरम चाय हो तो फिर कहना ही क्या इसके स्वाद का। 
एक बार ठंडी के मौसम मे अवश्य बनाएँ।