Adsense

Sunday 29 July 2018

Recipe - Homemade Dosa Cheela - दोसा चीला

मौसम के बदलते ही बच्चों का यही सवाल रहता है मम्मी भूख लगी है नाश्ते मे क्या है । अब बच्चों को क्या बताऊं कि मैंने तो अभी कुछ भी तैयार नही किया है। बच्चे भी रोज रोज एक सा खा कर थक जाते है, मैं सोच ही रही थी कि चलो पनीर का पराठा बना देते है इतने मे ही बच्चों ने बोलना शुरू कर दिया हमे पराठा तो जरा भी नही खाना। फिर मैंने सोचा क्या बनाऊं जो पेट भरने के साथ साथ स्वादिष्ट भी हो और पौष्टिक भी। मैंने पूछा क्या तुम लोग दोसा चीला खाओगे तोे तुरन्त जवाब आया "मम्मी एक चीज बनाओ नही तो बहुत देर लगेगी और आप बहुत थक जाएंगी। मैंने कहा, "अरे न बेटा कुछ देर नही लगती झटपट तैयार हो जाएगा"।

वाह क्या बना है, बच्चों के खाते ही बोले। बच्चों के चहरो पर आई खुशी देखकर, मैं भी खुश हो गई। आप भी जरूर बनाए।

सामग्री -
  • दो कटोरी बारीक सूजी 
  • आधी कटोरी चावल का आटा 
  • 1/4 कटोरी बेसन 
  • 1/4 कटोरी मैदा 
  • एक कटोरी दही 
  • पानी
  • आधी कटोरी बारीक कटी प्याज 
  • एक बारीक कटा टमाटर 
  • 2 टेबल स्पून कद्दूकस की हुई गाजर 
  • 2 टी स्पून बारीक कटी शिमला मिर्च
  • 5 हरी मिर्च बारीक कटी 
  • बारीक कटा हरा धनिया 
  • एक चम्मच कसूरी मैथी 
  • 1/2 टी स्पून पिसा जीरा 
  • 1/2 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर 
  • चुटकी भर हींग और अजवायन 
  • नमक स्वाद के अनुसार 
  • शुद्ध देसी घी या तेल

विधि -
1) सूजी, बेसन,चावल का आटा व मैदा सभी को एक बड़े बर्तन मे डाल ले सभी को सूखा ही, चम्मच से मिला ले। 

2) दही को थोड़ा पतला करके आटे को घोल ले, यह घोल पकौड़ी के घोल से भी ज्यादा पतला बनेगा। अब इसमें स्वाद के अनुसार नमक मिलाकर बीस मिनट के लिए ढँककर रख दे इससे सूजी और चावल का आटा अच्छे से फूल जाएगा । अब आप इसमें सभी मसाले व कटी हुई सब्जियाँ डालकर मिला ले, आवश्यकता के अनुसार पानी मिला सकते है और यदि पतला लगे तो बेसन डाल सकते है ।

3) तवे को गरम करे शुद्ध घी लगाकर चमचे से दोसा-चीले के घोल को फैलाए। मध्यम आंच पर सिकने दे, चारो तरफ व ऊपर घी लगाकर सेक ले। 





4) दोनों तरफ से सिक जाने पर टमाटर लहसुन की चटनी, साँस या नारियल की चटनी से खाएं ।

ये तो आप समझ ही गए होंगे कि ये कितना पौष्टिक होगा। हाँ, लेकिन स्वाद को जानने के लिए आपको एक बार अवश्य बनाना पड़ेगा एक बार खा लिया तो दोबारा फिर बनाएँगे।


नोट - यदि दही नही है तो पतला छाछ भी चलेगा पर तब आप पानी बिल्कुल न डालें।

Sunday 15 July 2018

Healthy Snacking: Chipmonk Quinoa Puff (चिपमोंक किनवा पफ)

हमारे परिवार में सभी लोगो को तीखा - मीठा खाना बहुत पसंद है और  बच्चों की छुट्टी हो तब तो और सोचना पड़ता है कि क्या चटपटा बनाऊं। घूम फिर कर दिमाग की सुई वहीं अटक जाती है कि जाओ बाजार से समोसा ले आओ या कचोड़ी आदि।बच्चों को लेकिन चटपटे  खाने के साथ पोषण भी मिल जाए तो बात ही क्या। 

आपने यह देखा होगा कि मैं अपने ब्लॉग पर हमेशा पौष्टिक भोजन के विशय में लिखती हूँ और शायद इसी बात को ध्यान मे रखते हुए चिपमोंक (chipmonk) नेे मुझे पोषण युक्त अपने तीन नए quinoa puff के फ्लेवर भेजे। 
चिपमोंक किससे बना है यह पढ़कर मुझे बहुत अच्छा लगा और जब हमने यह खाया तो इसने हम सभी का मन मोह लिया।



सबसे बड़ी बात तो यह है कि ये गेहूँ के दलिएे व मकई के दानो से बना है और जैसा मैंने पढ़ा यह तला हुआ नही है और है फाइबर युक्त। मुझे यह तीन फ्लेवर आए:

ट्रेडिशनल स्पाइसेस (Traditional Spices): यह फ्लेवर, वाह! सबसे तीखा और नमकीन से अलग ही स्वाद का है। हम सभी ने इसे बहुत पसंद किया।

रोस्टेड फ्रेंच चीज़ (Roasted French Cheese): आजकल बच्चों को हर चीज़ में चीज़ चाहिए, और इस पैकेट के खुलते ही मेरे बच्चों ने इसे हमे बस चखने के लिए देकर पूरा खतम कर दिया। इसे देखकर  तो मानो मेरे बच्चों की लाट्री लग गई।

सन ड्राइड हर्ब्स एंड टोमेटो (Sun dried Herbs & Tomato): इसका स्वाद लगा कुछ हटकर और कुछ अपना सा। 


हल्की मिठास वाले सन ड्राइड हर्ब्स एंड टोमेटो फ्लेवर  के साथ चिपमोंक ने हमारी स्वाद-रूपी  यात्रा को पूरा किया और हमारे परिवार की  बारिश वाली आउटिंग को और भी मस्ती भरा बना दिया। घर पर शाम की चाय हो या परिवार के साथ सैर, चिपमोंक ट्राई करना न भूलें।

Chipmonk Quinoa Puff Amazon से खरीदे!

Saturday 7 July 2018

How to make Makkhan Paneer - Recipe - झटपट मक्खन पनीर

पनीर के क्या कहने हैं पनीर का नाम लेते ही बच्चों की भूख न से हाँ मे बदल जाती है और यदि घर का बना पनीर हो तो बात ही अलग होती है। मैं बच्चों को घर का बना खाना खिलाना ज़्यादा पसंद करती हूँ। जब फ्रिज मे ज़्यादा दूध इकट्ठा हो जाता है मैं पनीर बनाकर रख लेती हूँ और बच्चों की मन पसंद स्वादिष्ट सब्जी बनाकर खिलाती हूँ।



सामग्री -
  • तीन सौ ग्राम पनीर
  • सात आठ काजू या बादाम  
  • 5 टेबल स्पून घर का मक्खन 
  • 2 टेबल स्पून रिफाइंड 
  • दो सौ ग्राम लाल टमाटर कटे हुए
  • दो बड़ी प्याज कटी हुई 
  • सात आठ कली लहसुन 
  • दो हरी मिर्च बारीक कटी 
  • एक चम्मच कटा अदरक 
  • थोड़ी सी कसूरी मैथी 
  • दो टेबल स्पून कटा हरा धनिया 
  • 1/2 चम्मच गरम मसाला पाउडर
  • दो बड़ी इलायची 
  • दो छोटी इलायची 
  • दो तेज पत्ते 
  • पांच लौंग 
  • आठ दाने साबुत काली मिर्च 
  • दो टुकड़े दालचीनी 
  • एक टेबल स्पून धनिया पाउडर 
  • 1/2 टेबल स्पून हल्दी पाउडर 
  • 1 टेबल स्पून काश्मीरी लाल मिर्च पाउडर 
  • नमक स्वाद के अनुसार

विधि -
  1. गैस पर एक कढ़ाई गरम करे और उसमें एक चम्मच मक्खन डाले गरम होते ही कटे टमाटर, प्याज व काजू  पका ले, नरम होने पर अदरक लहसुन डालकर चलाए, ठंडा होने पर पीस ले ।
  2. कढ़ाई मे रिफाइंड डालकर साबुत खड़े मसाले भून ले 
  3. और मोटा मोटा कूट ले ।
  4. तेल की कढ़ाई में सभी मसाले पाउडर डालकर भून ले, दो चम्मच मक्खन और टमाटर, प्याज का पेस्ट डालें, कुटे खड़े मसाले व कसूरी मेथी डालकर हल्की आंच पर पकने दे ।
  5. पनीर के टुकड़े डालें और कढ़ाई को ढक दे, फिर गैस बंद कर दे। खाना परोसते समय गरम मसाला पाउडर कटा हरा धनिया व मक्खन डाले।
  6. शुद्ध व स्वादिष्ट मक्खन पनीर तैयार है ।
  7. आप इसे तंदूरी, नॉन, चावल किसी के भी साथ खा सकते है ।
  8. टिप्स -
  9. दूध को उबाल कर ठंडा होने पर फ्रिज मे रख दे 
  10. दूसरे दिन मलाई निकाल कर रख ले और दूध से पनीर बना ले, पनीर का पानी फेंके नही ये रोटी का आटा, छाछ, सब्जी की ग्रेवी मे इस्तेमाल कर सकते है ।
  11. यदि टमाटर हरे व खट्टे है तो ग्रेवी मे आधा चम्मच चीनी डाल दे।