Adsense

Tuesday 14 February 2017

Valentine's Day Special - Hot Chocolate Recipe - होट चॉकलेट

वाटर मेलन टोमेटो टार्ट के साथ कुछ पीने के लिए मिल जाए तो मजा आ जाए। इसलिए मैं आपके साथ शैफ गोरव चड्डा द्रारा शैफ डॉ ओएतकर फन फूड्स कि्एटिव किचन मे बनाया गया - होट चॉकलेट शेयर करने जा रही हूँ ।

सामग्री -
  • 4 tbsp डॉ ओएतकर फन फूड्स डेजर्ट टोपिंग चॉकलेट (60 g)
  • 150 ml फुल क्रीम मिल्क 
  • 2 tbsp पिसी चीनी (30 g) 
  • 50 g फेटी हुई क्रीम 
  • 2 tbsp सूखा नारियल (30 g)

विधि -
  1. एक सोस पैन मे दूध, चीनी और चॉकलेट मिला कर उबाल ले, फिर उसे फ्रिज मे ठंडा होने रख दे।
  2. 20 मिनट के बाद फ्रिज से निकाल कर गिलास मे डाल ले।
  3. अब गिलास मे फैटी हुई क्रीम व घिसे नारियल को डालकर सजा ले।


आपके वैलेंटाइन डे के लिए स्पेशल ड्रिक तैयार है।

No comments:

Post a Comment