Adsense

Friday 1 May 2020

How to make Liquid Soap at home (Homemade Sanitizer)


सभी जानते है कि स्वस्थ शरीर मे स्वस्थ मन का वास होता है लेकिन जानते हुए भी लोग उतना ध्यान नही रखते। जब से संसार मे ये वायरस ने अपना आतंक फैलाया है तब से हर मानव को स्वछता पर विशेष ध्यान रखने को कहा जा रहा है यदि आप घर के बने साबुन का स्तेमाल करेगें तो बहुत ही अच्छा महसूस करेंगे क्यों कि आपको मालूम है कि आपने किस तरह बनाया है और आप इस समय बाजार मे बिक रहे डुबलीकेट और दोगुनी किमत मे बिकने वाली चीजों से भी बच जाएँगे | 

आज मैने नीम का लिक्विड साबुन बना सकते है।

सामग्री -

  • सवा लीटर पानी 
  • नीम की पत्तियाँ, डंडी 
  • कोई भी एक साबुन बार 
  • फिटकरी 
  • गिलीसरीन 
  • खाली बोटल 

विधि -
1) आप साबुन को कद्दू कस कर ले 
2) पानी मे नीम की बीस पत्तियाँ डालकर उबाल ले जब पानी उबल कर एक लीटर रह जाए गैस बंद कर दे और पानी को छान ले 
3) छने हुए नीम के गरम पानी मे कद्दू कस किया साबुन और एक चम्मच पिसी फिटकरी मिला दे यदि आपके पास इस समय ज्यादा फिटकरी नही है तो चुटकी भर से भी काम चल सकता है 
4) पानी के ठंडा होने पर इसमे दो चम्मच गिलीसरीन मिला दे 
5) आपका घर का बना लिक्विड साबुन तैयार है 


टिप्स - यदि बचे हुए साबुन के टुकड़े है तो आप वह भी ले सकते है 
ये तो आप समझ ही गए ये साबुन कितना अच्छा बना है क्योंकि इसमें नीम है इसका रंग अवश्य हल्का हरा रहता है लेकिन गुणों से भरा है इसकी सुगंध भी भीनी भीनी बहुत अच्छी है । नीम की डंडियां भी स्तेमाल कर सकते है । हमेशा आप ऐसा बना सकते है लेकिन आजकल तो कुछ ज्यादा ही जरूरी हो गया है क्योंकि वायरस के चलते डुबलीकेट और महंगी चीजें मिलने लगी है एक बार अवश्य बनाकर स्तेमाल करे 

No comments:

Post a Comment